भारत पेट्रोलियम लिमिटेड वर्ष 2023-24 बेस्ट रिटेल आउटलेट डी इ एफ ग्रोथ अवार्ड से सम्मानित विजेता रहा करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर

5

भारत पेट्रोलियम लिमिटेड वर्ष 2023-24 बेस्ट रिटेल आउटलेट डी इ एफ ग्रोथ अवार्ड से सम्मानित विजेता रहा करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मार्च 2024

बिलासपुर । भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के बिलासपुर एवम रायपुर टेरीटरी के संयुक्त तत्वावधान मे छत्तीसगढ के 658 पेट्रोल पंप के लिए भारत सरकार के उपक्रम भारत पेट्रोलियम लिमिटेड ने अवार्ड समारोह आयोजित किया ।

रायपुर के वी आई पी रोड स्थित गौरव गौरव गार्डन मे छत्तीसगढ के रायपुर एवम बिलासपुर टेरीटरी मे करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर को बेस्ट रिटेल आउटलेट डी इ एफ ग्रोथ अवार्ड से सम्मानित किया । अवार्ड भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के उच्च अधिकारियो द्वारा करतार फ्यूल्स के संचालक चरनजीत सिंह गंभीर को ट्राफी एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड छत्तीसगढ के बिलासपुर रायपुर टेरीटरी के 658 पेट्रोल पंप मे चुनकर सम्मानित किया ।

अवार्ड समारोह मे दीपक जैन बिलासपुर टेरीटरी मेनेजर रिटेल , रोहन चार्ली मेनेजर एच आर रिटेल वेस्टर्न डिविजन , रविन्द्र राव डी जी एम मार्केटिंग रिटेल वेस्टर्न डिविजन, सामरिक पंचाल टेरीटरी मेनेजर रिटेल रायपुर, राजीव सारस्वत डी जी एम इंजिनियरिंग रिटेल वेस्टर्न डिविजन, प्रवीण कौल डी जी एम हाइवे रिटेलिंग रिटेल वेस्टर्न डिविजन, मनीष दुग्गल चीफ मेनेजर, पंकज मोतीरमानी स्टेट हेड मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ, सुभांकर सेन हेड रिटेल वेस्टर्न डिविजन के साथ बिलासपुर टेरीटरी भानु प्रताप, हिमांशु यादव सेल्स आफिसर आशीष थवाइत आदित्य कुमार के साथ बिलासपुर बिलासपुर पेट्रोल पंप के भीष्म पितामह कहे जाने वाले किशन बुधिया करतार फ्यूल्स के संचालक चरनजीत सिंह गंभीर अनुज पाण्डेय मेनेजर करतार फ्यूल्स, जसपाल सिंह छाबडा संचालक आर बी पेट्रोलियम पाली अंकुर बंसल रायगढ सुमित टुटेजा अम्बा फ्यूल्स बिलासपुर के साथ रायपुर भिलाई दुर्ग राजनांदगाँव बेमेतरा कवर्धा पंडरिया लोरमी तखतपुर मुंगेली महासमुंद अम्बिकापुर कटघोरा चांपा जांजगीर खरसिया शक्ति सरगांव सिमगा भाटापारा बलौदा बाजार बिल्हा कुनकुरी जशपुर आदि पुरे छत्तीसगढ के लगभग 658 पेट्रोल पंप के संचालक एवम उनके प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

भारत पेट्रोलियम के मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ हेड पंकज मोतीरमानी ने अपने उद्बोधन मे बताया कि भारत पेट्रोलियम लिमिटेड का नेटवर्थ ग्रोथ पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष काफी अच्छा रहा है भारत पेट्रोलियम पेट्रोल सेल्स मे 0:2% ग्रोथ एवम डीजल मे 4% ग्रोथ के साथ अग्रणी रहा। साथ ही बताया कि देश मे जो एक भ्रम फैलाया गया कि भारत पेट्रोलियम लिमिटेड को भारत सरकार बेचने जा रही है एक एक मिथ्या पूर्ण है इस बाबत पंकज मोतीरमानी जी ने भारत सरकार मे पेट्रोलियम मंत्री स हरदीप सिंह पुरी जी का एक विडिओ संदेश भी दिखाया जिसमे मंत्री जी एक न्यूज चैनल को इंटरव्यूज मे स्पष्ट रूप से बताया कि उनके मंत्री बनने के बाद बहुत लोग उनसे भी संपर्क कि भारत पेट्रोलियम को बेच रहे क्या मंत्री जी ने बताया कि जितनी कीमत मे वो लेने की चर्चा कर रहे थे उससे कही अधिक भारत पेट्रोलियम ने एक वर्ष मे कमाई कर ली है बेचने का कही दूर दूर तक प्रश्न ही नही है । इस संदेश से भारत पेट्रोलियम के समस्त डीलर मे संतोष के भाव के साथ हर्ष ब्याप्त रहा सभी ने इस संदेश का ताली बजाकर स्वागत किया ।

समारोह मे बिलासपुर रायपुर टेरीटेरी के और भी पेट्रोल पंप विभिन्न क्षेत्र के लिए सम्मानित किये कार्यक्रम मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। अवार्ड समारोह मे मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ हेड पंकज मोतीरमानी जी एवम सुभांकर सेन हेड वेस्टर्न डिविजन ने करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर के संचालक चरनजीत सिंह गंभीर को अवार्ड विजेता होने पर ब्यक्तिगत से बधाई देते पेट्रोल पंप पर महिला एम पी डी स्टाफ डी एस डब्ल्यू की सर्विस पंप की साफ सफाई एवम सर्विस की विशेष तारीफ करते शुभकामनाये प्रेषित किए।

About The Author

5 thoughts on “भारत पेट्रोलियम लिमिटेड वर्ष 2023-24 बेस्ट रिटेल आउटलेट डी इ एफ ग्रोथ अवार्ड से सम्मानित विजेता रहा करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर

  1. Simply wish to say your article is as amazing The clearness in your post is just nice and i could assume youre an expert on this subject Well with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work.

  2. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do it Your writing style has been amazed me Thank you very nice article.

  3. I do agree with all the ideas you have introduced on your post They are very convincing and will definitely work Still the posts are very short for newbies May just you please prolong them a little from subsequent time Thank you for the post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *