होली के रंग में रंगी रामजन्म भूमि, 495 साल बाद अपने महल में रामलला को लगाया गया रंग, झूम उठे सभी भक्त

0
2024373832100001720243738321000007

अयोध्याः अयोध्या स्थित राम मंदिर में 495 साल बाद भव्य होली उत्सव मनाया गया। सुबह से ही देश के कोने कोने से लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। होली के इस खास अवसर पर मंदिर के अंदर भगवान की दिव्य मूर्ति पर रंग और गुलाल चढ़ाया गया। अपने आराध्य को होली पर रंग चढ़ा कर आनंदित हुए भक्तों के उल्लास से पूरा राम जन्मभूमि परिसर खुशी में डूब गया।

 आज सोमवार को होली के विशेष अवसर पर राम मंदिर के प्रांगण में पुजारियों ने रामलला की मूर्ति पर पुष्प वर्षा की और भगवान के साथ होली खेली। साथ ही राग भोग और श्रृंगार के तहत भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित किया गया। पुजारियों ने भक्तों के साथ होली के गीत गाए और रामलला को प्रसन्न करने के लिए मूर्ति के सामने नृत्य किया।

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली होली मनायी जा रही है। रामलला की आकर्षक मूर्ति को फूलों से सजाया गया है, माथे पर गुलाल लगाया गया है। इस अवसर पर रामलला की मूर्ति ने गुलाबी पोशाक पहनी थी।’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *