बड़ी राहत भरी खबर : कोरोना मुक्त की ओर अग्रसर हमर छत्तीसगढ़, आज 4 हुए डिस्चार्ज अब एम्स में केवल 6 एक्टिव मरीज

1217
images (81)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 11 मई 2020

रायपर- कोरोना के 4 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें एम्स से आज डिस्चार्ज किया गया है, स्वस्थ हुए मरीजों में से 2 कवर्धा और दो सूरजपुर के हैं। अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 6 रह गई है। एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।

बता दें कल दुर्ग 6 मरीजो को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था, उसके पहले दिन दुर्ग कवर्धा और सूरजपुर के 5 मरीज डिस्चार्ज हुए थे।

गौरतलब है, कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 59 कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमें से 53 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने को कहा गया है। वहीं एम्स अस्पताल में अभी 6 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है।

About The Author

1,217 thoughts on “बड़ी राहत भरी खबर : कोरोना मुक्त की ओर अग्रसर हमर छत्तीसगढ़, आज 4 हुए डिस्चार्ज अब एम्स में केवल 6 एक्टिव मरीज

  1. Казино предлагает отличные условия для РёРіСЂС‹.: balloon казино – balloon казино официальный сайт

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed