अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट, बोले – जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे…

रायपुर. शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा हैै कि जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1770853417205809437?s=20आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार पर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इस गिरफ़्तारी के खिलाफ कल रायपुर में आप का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा. अंबेडकर चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होंगे. प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी आप कार्यकर्ता शामिल होंगे.
About The Author

poupée de sexe https://fr.realsexdoll.com