जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र एवं युवा गुप्ता समाज गनियारी के सहयोग से रक्तदान शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

बिलासपुर। जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र गनियारी एवं युवा गुप्ता समाज गनियारी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान कर इससे पुण्य यज्ञ में महादान का कार्य किया ।
इस आयोजन में डॉ रमन कटारिया, राजेश शर्मा एवं सिम्स के डॉक्टर प्रशांत डॉक्टर क्षत्रिय एवं डॉक्टर सक्सेना सर का विशेष योगदान रहा ।
इस आयोजित रक्तदान शिविर में युवा गुप्ता समाज के संरक्षक संजय गुप्ता ,
अध्यक्ष विनोद गुप्ता , कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता,
सचिव महेश गुप्ता , दीना गुप्ता , ब्रह्मेंद्र राजर्षि गुप्ता, आरती गुप्ता, नीलम गुप्ता प्रिंसी गुप्ता एवं अंशु गुप्ता ने रक्तदान कर महादान का कार्य किया एवं पुण्य कार्य के भागीदार बने ।
About The Author
