दिल दहला देने वाली है औरंगाबाद रेल हादसा : ज्योत्सना महंत सांसद कोरबा लोकसभा
भुवन वर्मा, बिलासपुर 08 मई 2020
महाराष्ट्र । औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास हुए हादसे में 16 मजदूरों की मौत की खबर दिल दहला देने वाली है, खबरों में यह भी जानकारी आ रही है इन मजदूरों में छत्तीसगढ़ के मेहनत कश मजदूर भी शामिल है ?जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. खबरों के मुताबिक जालना की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जालना से भूसावल जा रहे थे,कोरबा छत्तीसगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने घटना पर दुख जताया है, कोरबा सांसद ने रेल के उच्चाधिकारियों से घटना व छत्तीसगढ़ के मजदूरों के शामिल होने की जानकारी व उन तक राहत पहुचाने के विषय मे जानकारी लेने प्रयासरत है ।