प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाइट हाउस प्रोजेक्ट का देंगे उपहार…आज होगा लोकार्पण

0

यूपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे। उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वह वर्चुअल माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक डा. अनिल कुमार ने बताया कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया के अंतर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना लखनऊ के सेक्टर-5 में दो हेक्टेयर में निर्मित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने 1 जनवरी 2021 को इसका शिलान्यास किया था। इसका निर्माण पीवीसी फेमवर्क माडल पर बनाया गया है। इस तकनीकी का प्रयोग दुनिया के चुनिंदा देशों में होता है। इसके माध्यम से बेहद कम समय भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाता है। उक्त तकनीकी से मकान टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल एवं आपदारोधी होते हैं। इस तकनीकी का प्रयोग कनाडा जैसे देशों में किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *