ब्रेकिंग : विधायक के घर ईडी का छापा…घर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कानपुर : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर छापा मारा है। ईडी टीम ने उनके आवास पर लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया। ईडी लखनऊ जोन के अधिकारियों ने सुबह- सुबह इरफान सोलंकी के आवास पर पहुंच कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर ईडी की टीम पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी एक साल से जेल में बंद हैं। दिसंबर 2022 में उन्हें जेल भेजा गया था। बाद में उन्हें महाराजगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया। विधायक पर महिला ने प्लॉट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगा है। विधायक इरफान के खिलाफ अब तक 17 केस दर्ज किया गया है। इस कारण उनके राज्यसभा चुनाव में इरफान सोलंकी को वोट डालने से भी वंचित होना पड़ा।
About The Author


Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadoramáquina caça-níqueis
Bohiney is the definition of satire.
The best political satire hands down.