भिलाई से निकला एक कोरोना पॉजिटिव : प्रदेश में हुये अब टोटल संक्रमित 23 सभी एम्स में
भुवन वर्मा, बिलासपुर 05 मई 2020
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है। कोरोना संक्रमित मरीज महिला बतायी जा रही है, जिसकी RT-PCR टेस्ट पॉजेटिव आयी है। इधर संक्रमण की पुष्टि के बाद अब महिला को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है।
इस मरीज के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कुछ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है, जो अस्पताल में इस वक्त भर्ती है।