चंदौरा को बनाया गया कोविड 19 का कंट्रोल रूम
भुवन वर्मा, बिलासपुर 05 मई 2020
सूरजपूर — जिले के प्रतापपुर तहसील अन्तर्गत जजावल के पास ग्राम पंचायत चंदौरा को जिले का कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिये जिला प्रशासन ने चंदौरा स्कूल को दमकल विभाग की गाड़ियों से सैनिटाईज करवाया है। इसके बाद इस जगह को पूरी तरह से व्यवस्थित किया गया है। यहां प्रशासन ने जजावल में मिले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है, जिनके सैंपल भी जांच के लिये भेज दिये गये हैं। इसमें से कुछ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और कुछ लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कलेक्टर , एसपी ने लिया जायजा
जजावल में कोरोना मरीजों के मिलने से प्रशासन अलर्ट है। कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी इस क्षेत्र पर लगातार नजर बनाये हुये हैं। संदिग्धों की जाँच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर में की जा रही है और वहाँ से सैम्पल लेकर रायपुर एम्स भेजा जा रहा है। प्रशासन ने जजावल के पाँच किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया है।
अरविन्द तिवारी की रपट
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola