कल बदनावर पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, यात्रा के जरिए होगा लोकसभा चुनाव का शंखनाद

1
Bharat Jodo Nyay Yatra

**EDS: IMAGE VIA AICC** Jorhat: Congress leader Rahul Gandhi during the Bharat Jodo Nyay Yatra, in Jorhat, Thursday, Jan. 18, 2024. (PTI Photo)(PTI01_18_2024_000421B)

बदनावर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल बदनावर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान बदनावर में गजानन नगरी में आमसभा आयोजित होगी। आमसभा स्थल पर सभा की तैयारी चल रही है।

राहुल गांधी कल दोपहर में उज्जैन जिले के बडनगर से बदनावर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। ग्राम ढोलाना में यात्रा की जिले के कांग्रेस नेता अगवानी करेंगे। इसके पश्चात यात्रा बड़ी चौपाटी से कुछ दूर स्थित गजानन नगरी में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस जनसभा को लेकर पूरे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं आम जनता को लाने की जिम्मेदारियां तय की गई है। इसके अलावा झाबुआ जिले से भी बड़ी संख्या में लोग सभा में पहुंचेगे। यात्रा की तैयारी को लेकर आज यहां मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रभारी कुलदीप इंदौरा, विधायक भंवर सिंह शेखावत समेत नेताओ ने सभा स्थल का निरीक्षण व यात्रा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

गजानन नगरी में बड़ी सभा को लेकर मंच बनाया जा रहा है इसके अलावा 6 पार्किंग जोन भी बनाए जा रहे हैं। जिसमें अलग-अलग सीमाओं से आने वाले लोगों के वाहनों के रोकने की व्यवस्था रहेगी। वही चार प्रवेश द्वार बनाए जा रहे है। इसके अलावा राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने के पश्चात यहां जिले के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर यहीं पर लंच भी करेंगे। जनसभा के पश्चात राहुल गांधी की न्याय यात्रा सभा स्थल से रवाना होकर बड़ी चौपाटी पर पहुंचेगी। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। यहां से यात्रा बदनावर चौपाटी होकर रतलाम जिले में प्रवेश करेगी।राहुल गांधी के स्वागत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही है। बड़ी चौपाटी से बड़नगर तक रास्ते भर में स्वागत द्वार एवं होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं

About The Author

1 thought on “कल बदनावर पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, यात्रा के जरिए होगा लोकसभा चुनाव का शंखनाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed