कोटा से आए छात्र-छात्राओं के 14 दिन मामा का दायित्व निभाएंगे विधायक शैलेष पांडेय

20

भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 अप्रैल 2020

बिलासपुर । कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के बीच राजस्थान के कोटा में फंसे 2247 छात्र-छात्राएं वापस छत्तीसगढ़ लौट गए। इन सभी बच्चों को बिलासपुर सहित अलग-अलग जिला मुख्यालय में क्वारंटाइन किया गया। 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद बच्चें अपने घर जा पायेंगे।
राज्य में पहुंचे छात्रों में से 281 बच्चे रायपुर, बिलासपुर 76, रायगढ़ 120, जांजगीर चम्पा 69, कांकेर के 16 बच्चे समेत अलग-अलग जिले के छात्र शामिल है।

बिलासपुर पहुंचे छात्र छात्राओं से मिलने विधायक शैलेश पाण्डेय पहुँचे। पाण्डेय जी ने बच्चो से बात करते हुए कहा कि आप सभी बिल्कुल निश्चिंत रहे, आप सभी को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी,आपके स्वास्थ्य, आपके खाने और रहने की बढ़िया व्यवस्था की गई हैं। साथ ही प्रशासन द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए आप लोगों के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई हैं ।

बस ये यू समझ लीजिए 14 दिन की छुट्टियों में मामा के यहाँ बिलासपुर घूमने आए हैं । उसके बाद पापा मम्मी के पास जाना हैं। विधायक शैलेश पाण्डेय ये कहते उपस्थित छात्राओं ने विधायक के प्रति अपना पन के साथ आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिये ।

About The Author

20 thoughts on “कोटा से आए छात्र-छात्राओं के 14 दिन मामा का दायित्व निभाएंगे विधायक शैलेष पांडेय

  1. Outstanding post however , I was wanting to know if you could write a litte more on this subject?

    I’d be very grateful if you could elaborate a little bit more.

    Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *