प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश की बातचीत का सारांश : लॉक डाउन में मिल सकती है शर्तो के साथ छूट

भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 अप्रैल 2020
रायपुर। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर बैठक की। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से बचाव और रोकथाम, लॉक डाउन के संबंध में आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कान्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान राज्य के हालात पर चर्चा होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रण में होने से लॉकडाउन में सशर्त ढील दिए जाने के संकेत मिला है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बैठक थी।
बीते 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी अंतिम बातचीत में, पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन के फैसले का समर्थन करने के लिए राज्यों को धन्यवाद दिया और प्रशंसा की थी कि कैसे सभी राज्यों ने वायरस के प्रसार की जांच के लिए एक टीम के रूप में एक साथ काम किया है।
About The Author

The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola