भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 अप्रैल 2020
रायपुर — वर्ष 2019 बैच के ट्रेनी IAS अफसरों को ट्रेनिंग के बाद जिलों में पहली पोस्टिंग मिल गयी है। सभी को जिलों में सहायक कलेक्टर बनाया गया है। इस बैच में इकलौती छत्तीसगढ़ की IAS नम्रता जैन को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह जितेंद्र यादव को दुर्ग का सहायक कलेक्टर बनाया गया है जबकि ललितादित्य नीलम को राजनांदगांव, रैना जमील को कांकेर और विश्वदीप को कोरिया जिले का सहायक कलेक्टर बनाया गया है। इन सभी ट्रेनी आईएएस अफसरों ने लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम दौर की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। मसूरी से रिलीव होने के बाद सभी ये सभी अधिकारी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में चार्ज संभालेंगे।
अरविन्द तिवारी की रपट