कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने की लाकडाऊन बढ़ाने की माँग
भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 अप्रैल 2020
नई दिल्ली — देश में एक बार फिर से लॉकडाऊन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा के दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लाकडाऊन बढ़ाने की माँग की है। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने साफ साफ कह दिया है कि वे 03 मई को खत्म हो रहे लॉकडाऊन के दूसरे चरण के बाद भी इसे जारी रखेंगे क्योंकि उनके राज्य में हालात बेहद खराब हैं।
गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अपने यहां 07 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान और ओडिशा ने भी इसे आगे बढ़ाने का संकेत दिया है। जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु ने इस बारे में केंद्र सरकार की तरफ से किये जाने वाले फैसले को मानने की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों से प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा और कंटेनमेंट के कदम, गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल की गाइडलाइंस का पालन और तीसरा लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक साथ लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिये और फैसले का अधिकार राज्यों को हो। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, मप्र के शिवराज सिंह चौहान और आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी लॉकडाउन केवल हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित रखने के पक्ष में हैं। हॉटस्पॉट वाले शहरों में लॉकडाऊन बढ़ाने की बात कह रहे हैं। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार का निर्णय मानने की बात कही है लेकिन सार्वजनिक सभाएं 30 जून तक बंद रहेंगी।
अरविन्द तिवारी की रपट
For the best deals, buy levitra with alcohol to improve your health
The pain is usually the first symptom, and often begins around the belly button.