वीर सावरकर सहित क्रांतिकारियों के तप स्थली सेलुलर जेल पोर्टब्लेयर जैसा मैंने देखा : यातनाओं के उपकरण देख कांप उठा मन मस्तिष्क सहित हृदय

0

वीर सावरकर सहित क्रांतिकारियों के तप स्थली सेलुलर जेल पोर्टब्लेयर जैसा मैंने देखा : यातनाओं के उपकरण देख कांप उठा मन मस्तिष्क सहित हृदय

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 फ़रवरी 2024

पोर्टब्लेयर । वीरसावरकर सहित हजारो क्रांतिकारी बेहद कठिन यातनायें के साथ कालापानी की कठिन सजा सेलुलर जेल पोर्टब्लेयर में भोगे हैं। यातनाओं का सभी उपकरण कोल्हू जंजीर नारियल तोड़ अभी भी यथावत रखे हैं। सावरकर के यातना कक्ष को देख मेरा मन मस्तिष्क भावविभोर से रो पड़ा। क्रांतिकारियों के महान त्याग के चलते आज हम खुशाहाल जीवन जी रहे हैं। पोर्टब्लेयर के सेलुलर जेल परिसर से सभी क्रांतिकारियों को सादर प्रणाम,, नमन,,।

यह जेल अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बनी हुई है। यह अंग्रेजों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कैद रखने के लिए बनाई गई थी, जो कि मुख्य भारत की भूमि से हजारों किलोमीटर दूर स्थित है। सागर से भी हजार किलोमीटर दुर्गम मार्ग पड़ता था। तब यह काला पानी के नाम से कुख्यात थी। कालापानी शब्द अंडमान के बंदी उपनिवेश (उपनिवेश मतलब उपनिवास या बस्ती, कालोनी) के लिए देश निकाला देने का पर्याय है। | कालापानी का भाव सांस्कृतिक शब्द काल से बना है। जिसका अर्थ होता है समय अथवा मृत्यु| अर्थात कालापानी शब्द का अर्थ मृत्यु जल या मृत्यु के स्थान से है। जहाँ से कोई वापस नहीं आता है| देश निकाला के लिए कालापानी का अर्थ बाकी बचे हुए जीवन के लिए कठोर और अमानवीय यातनाएँ सहना था।

कालापानी यानि स्वतंत्रता सेनानियों उन अनकही यातनाओं और तकलीफ़ों का सामना करने के लिए जीवित नरक में भेजना जो मौत की सजा से भी बदतर था । दूसरे अधिकतर समुद्रों के पानी का रंग नीला होता है पर अंडमान द्वीप के आसपास के समुद्र के पानी का रंग गहरा काला है। जो कि एक विशिष्ट बात है इसलिए भी इस द्वीप को काले पानी का द्वीप या काला पानी कहते हैं । बेहद शांत टापू जिसका प्राकृतिक रूप अपने आप आकर्षित करता है।अपने सभी मित्रों से अनुरोध करूँगा हमारे महान क्रांतिकारीओं के तप स्थली एक बार जरूर आये।इस पावन धरा को नमन के साथ श्रधंजलि अर्पित करें। इसके साथ अंडमान निकोबार दीप समूह हैवलाक, निल आइलैंड में बहुत कुछ है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed