हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा – प्रधानमंत्री मोदी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 अप्रैल 2020
नई दिल्ली — कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने नये ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरूआत की। इस पोर्टल के जरिये ग्राम पंचायतों की समस्या, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी। यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से हमें सबक मिला है कि अब आत्मनिर्भर होना काफी जरूरी है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी के काम करने के तरीके को बदल दिया है, अब हम आमने-सामने होकर बातें नहीं कर पा रहे हैं। पंचायती राज दिवस गांव तक स्वराज पहुंँचाने का अवसर होता है, कोरोना संकट के बीच इसकी जरूरत बढ़ गई है। संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से कई तरह की मुसीबतें आयी लेकिन इससे हमें संदेश भी मिला है। कोरोना संकट ने हमें सिखाया कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा, बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों को झेल पाना मुश्किल है। आज बदली हुई परिस्थितियों ने हमें आत्मनिर्भर बनना याद दिलाया है, इनमें ग्राम पंचायतों का मजबूत रोल है , इससे लोकतंत्र भी मजबूत होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन वेबसाइट को शुरू किया गया है उसके जरिये गांँव तक जानकारी और मदद पहुंचने में तेजी आयेगी। अब गांव की मैपिंग ड्रोन के जरिये की जायेगी, जबकि बैंक से आनलाइन लेने में भी मदद मिलेगी।
अरविन्द तिवारी की रपट