भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 अप्रैल 2020

बिलासपुर । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कोटा राजस्थान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के निर्देशों का पालन करते हुए । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गायक में लगभग 86 बच्चों का लिस्ट शासन को उपलब्ध कराया था । इसके अलावा शिक्षा अधिकारी ने अन्य माध्यमों से मिली सूची को मिलाकर 148 बच्चों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव ने शासन को उपलब्ध कराई है । कोटा में फंसे छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक भावुक होकर प्रमोद नायक को लगातार फोन करते रहे हैं , कि हमको जल्दी से वापस घर आना है ।
हमको यहां तकलीफ हो रही है अपना रूम का वीडियो आसपास का वीडियो दिखाते थे और कहते थे कि यहां पर कोई रहने वाले नहीं है । हम छत्तीसगढ़ के ही लोग बचे हैं, काफी भावुक वीडियो कोटा से आता था छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने गृह मंत्रालय से अनुमति ली और आज निर्देशित किया कि अब छत्तीसगढ़ के बच्चों को लेने के लिए बसें रवाना होगी ।

जैसे ही बस रवाना होगी इसकी जानकारी छात्रों अभिभावकों को भी उनमें खुशी और हर्ष व्याप्त है और सभी पालक भूपेश बघेल जी को और प्रमोद नायक जी को धन्य धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं । जिनके प्रयासों से उनके बच्चे कुछ ही दिनों में सकुशल वापस पहुंच जाएंगे
