बिलासपुर में आने वाले रविवार व बुधवार को होगा पूर्ण लॉकडाउन

837
images (59)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 23 अप्रैल 2020

बिलासपुर । मिली जानकारी के मुताबिक अब यह तय किया गया है कि रविवार और बुधवार को पूरी तरह लॉकडाउन किया जायेगा, इस दोनों दिनों में कर्फ्यू जैसी कड़ाई रहने की संभावना है, दोनों दिन सिर्फ डेयरी और मेडिकल शॉप खुलेंगे, इसके अलावा पेट्रोल डीजल की बिक्री हो सकेगी, सभी सब्जी बाजार और किराना दुकानों को तथा अन्य ऐसी दुकानें जिन्हें अभी अनुमति दी गई है बंद रखी जायेगी, शेष पांच दिनों में भी किराना दुकानों को दोपहर एक बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी, सब्जी बाजार के लिए भी यही समय निर्धारित किया गया है, आटो स्पेयर पार्ट्स, सैनेटरी, इलेक्ट्रिक और हार्डवेयर की दुकानें सप्ताह में केवल दो दिन खोली जा सकेंगी। ये दो दिन कौन से होंगे, इस पर आदेश जारी किया जायेगा।

About The Author

837 thoughts on “बिलासपुर में आने वाले रविवार व बुधवार को होगा पूर्ण लॉकडाउन