IAS Transfer 2024 : इनके हुए तबादले
- राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत एम के दवे को गांधीनगर का कलेक्टर नियुक्त किया गया हैजी टी पंड्या को द्वारका के कलेक्टर नियुक्त किया गया हैबीए शाह को बड़ोदरा का कलेक्टर नियुक्त किया गया हैअमित प्रकाश यादव को खेड़ा का कलेक्टर नियुक्त किया गया हैसौरभ पार्थी को सूरत का कलेक्टर बनाया गया हैजबकि अनिल थमेलिया को छोटा उदयपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।किरण झावेरी को मोरबी का कलेक्टर नियुक्त किया गया हैजबकि नेहा कुमारी को महीसागर का कलेक्टर बनाया गया हैडीडी जडेजा को सोमनाथ का कलेक्टर नियुक्त किया गया हैशिप्रा आगरा को नवसारी का कलेक्टर नियुक्त किया गया हैजैस्मिन हसरत को DDO मेहसाणा के पद पर स्थानांतरित किया गया हैजबकि बी एम प्रजापति को DDO पाटन नियुक्त किया गया हैउच्च शिक्षा निदेशक पीवी पांडे को डीडीओ अमरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
यहां देखें लिस्ट