पाटनवार कुर्मी समाज का वार्षिक अधिवेशन:नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रभार-धरम कौशिक, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी दिलीप लहरिया, प्रमोद नायक के आतिथ्य में
पाटनवार कुर्मी समाज का वार्षिक अधिवेशन:नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रभार-धरम कौशिक, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी दिलीप लहरिया, प्रमोद नायक के आतिथ्य में
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जनवरी 2024

बिलासपुर।पाटनवार कूर्मि समाज के वार्षिक अधिवेशन में नये पदाधिकारी नियुक्त किए गए। आज प्रार्थना सभा भवन में आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्री फत्ते लाल पाटनवार, महासचिव श्री सतीश चन्द्र पाटनवार, कोषाध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद पाटनवार को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । समारोह में वरिष्ठ नागरिक सम्मान में श्री संकटराम पाटनवार, भूखन पाटनवार, कालिका प्रसाद, तीजकुंवर, अमृत लाल, शत्रुहन लाल, नगीना बाई सभी को विधायक मस्तूरी श्री दिलीप लहरिया द्वारा दिया गया। उद्योग व्यवसायिक सम्मान में आनंद पाटनवार, राम कुमार पाटनवार, रविन्द्र कुमार पाटनवार, हितेश पाटनवार, श्रेयांस पाटनवार, शिवेन्द्र पाटनवार, माण्डवी पाटनवार को पूर्व विधायक मस्तूरी श्री कृष्णमूर्ति बांधी जी द्वारा दिया गया। सेवा निवृत्त में श्री विनोद पाटनवार को सम्मान दिया गया।

विशिष्ट सम्मान में पूजा पाटनवार को मास्टर आफ लाईब्रेरी में गोल्ड मेडल पर तथा विद्या पाटनवार को फुटबॉल नेशनल प्लेयर में तथा रेवती रमण पाटनवार को मास्टर आफ साइंस में विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक जी द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित समाज की सर्वांगिंग विकास की ओर अग्रसर होता है। तथा सभी बच्चे उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो और समाज के साथ परिवार के नाम को ऊंचाइयों की ओर प्रदान करें। जमुना प्रसाद पाटनवार द्वारा प्रति वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं के स्वजातीय छात्रों को 5000-5000 रुपए राशि प्रदान करते हैं। जिसमें श्रिया पाटनवार तथा सिध्दार्थ पाटनवार को यह राशि दी गई सम्मान में दिए गए।

व्यवसायिक पाठ्यक्रम में मुस्कान पाटनवार को दिया गया। मेघा पाटनवार,आयुष पाटनवार,तनु पाटनवार, मयंक पाटनवार, आदित्य पाटनवार, सौम्या पाटनवार, तुषार पाटनवार को सम्मान दिया गया।कृषक सम्मान में अर्जुन पाटनवार, रामलाल पाटनवार, बलदाऊ पाटनवार,आशिष पाटनवार को प्रमोद नायक पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष द्वारा दिया गया। भुवन वर्मा सिद्धेश्वर पटनवार आनंद पटनवार सहित समाज की बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे
About The Author
