इस्कॉन प्रचार केंद्र, मंगला में : चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 75 बच्चों ने भाग लिये

0

इस्कॉन प्रचार केंद्र, मंगला में : चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 75 बच्चों ने भाग लिये

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जनवरी 2024

बिलासपुर।इस्कॉन प्रचार केंद्र, मंगला, बिलासपुर में 26 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 75 से ज्यादा बच्चो ने भाग लिया l चित्रकला का विषय भगवान श्री कृष्ण एवं भगवान श्री राम से संबंधित चित्रकला बनाना था l बच्चो के ग्रुप को तीन भाग में विभाजित किया गया जिसमे प्रथम ग्रुप कक्षा 1 से 4, द्वितीय ग्रुप कक्षा 5 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 को तृतीय ग्रुप में विभाजित किया गया था l प्रथम ग्रुप में आरनी केशरवानी को प्रथम स्थान, रक्षत अग्रवाल को द्वितीय एवं भूपेश सिंह को तृतीय l उसी प्रकार द्वितीय ग्रुप में नीलिमा बुनकर, रिद्धिमा अवस्थी एवं तपोश्री सरकार को क्रमशः प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l तृतीय ग्रुप में अंजलि ठाकुर को प्रथम, विश्वनाथ यादव को द्वितीय एवं सुवर्णा कोरी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ l

बाकी सभी बच्चो को इस्कॉन प्रचार केंद्र, बिलासपुर के ओर से स्मृती स्वरुप श्रील प्रभुपाद की पुस्तक, पेन एवं केलेंडर का वितरण किया गया l आयोजन को सफल बनाने हेतु श्रीमान जुगल किशोर दास, श्रीमान जीव गोस्वामी दास, श्रीमान प्रशांत अग्रवाल, श्रीमान महात्मा प्रिय दास, श्रीमान शलभ चतुर्वेदी, श्रीमती हरिकान्ति दुबे, श्रीमती क्षितिजा भाकरे एवं श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहा l श्रीमती शैली अग्रवाल, श्रीमती ममता साहू एवं श्रीमती मंजू साहू ने निर्णायक की भुमिका निभायीl

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *