डॉ विनोद तिवारी पुनःचुने गए आईएमए प्रांत अध्यक्ष-महाकाल सेना ने किया अभिनंदन
डॉ विनोद तिवारी पुनःचुने गए आईएमए प्रांत अध्यक्ष-महाकाल सेना ने किया अभिनंदन
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जनवरी 2024
बिलासपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने प्रांत अध्यक्ष के रूप में संजीवनी अस्पताल के संचालक वरिष्ठ सर्जन व समाजसेवी डॉ विनोद तिवारी पर पुनः विश्वास जताया। अध्यक्ष नियुक्त होते ही शहर के महाकाल सेना रेलवे में हर्ष का माहौल है डॉ तिवारी के करीबी व महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में प्रांत अध्यक्ष डॉ तिवारी का ढोल नगाड़ो, फूल मलाओं,पटाखों के आतिशबाज़ी के साथ ज़ोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।
इस मौक़े पर राकेश तिवारी (प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा), ऋषि केसरी ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ), संजय मुरारका,( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व्यपार प्रकोष्ठ), जयेश तिवारी ( जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा ),गिरीश साहू ( हाई कोर्ट वकील) सुशील यादव ( जिला कार्य समिति सदस्य व्यपार प्रकोष्ठ ), अमोद सिंह, अतुल अवस्थी, विशाल सिंह, अंकित पाल ( मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ) हितेस साहू, भूपेंद्र शर्मा, राहुल महिलांगे , अखिलेश महादेव, सुभाष कोरी, संदीप साहू,पवन तिवारी,धनी राम धुरी, राजेंद्र साहू,गिरीश राव, राहुल समुद्रे, करण तान्ती, अनिल कोरी, राहुल महन्ती, अभय चौहान,अनिल कोरी,टोनी करोसीया, अमन चौहान,राहुल राय, करण साहू,तनिष्क मिश्रा, अंकुश यादव, कुमेश, और भी महाकाल सेना के सैकड़ो की संख्या मे सदस्यों की उपस्थिति रही ।