चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाईनगर ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में दिये 1 लाख ₹

1
IMG-20200416-WA0010

भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 अप्रैल 2020

अनुकरणीय पहल:सामाजिक दायित्व का निर्वाह

भिलाई ।कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है, जिसके कारण ना सिर्फ विश्व बल्कि देश व प्रदेश सहित आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है । इन संकट पूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन अपने सम्मानीय सदस्यों के सहयोग से किया । भिलाई नगर के चंद्राकर इकाई के सदस्यों से ऐच्छिक सहयोग राशि लेकर इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम एवं निदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के निरंतर किये जा रहे प्रयास में सहयोग करते हुए आज दिनांक 16 अप्रैल 2020, दिन गुरूवार को चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाईनगर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1,00,000/- (एक लाख रूपये )की राशि समर्पित की । यह राशि समाज के अध्यक्ष अजय चंद्राकर सलाहकार कार्तिक चंद्राकर एवं महिला प्रतिनिधि श्रीमती डॉ. दुलारी चंद्राकर ने चेक के माध्यम से दुर्ग के जिलाधीश माननीय अंकित आनंद जी को भेंट की ।
समाज द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए गए सहयोग राशि में कार्तिक चंद्राकर ₹10,000, श्रीमती डा. दुलारी चंद्राकर ₹5,000, अजय चंद्राकर ₹5000, परशुराम चंद्राकर ₹5001, ओंकार मीना चंद्राकर ₹2100 रुपए, श्रीमती संगीता चंद्राकर ₹2100, जितेंद्र मोनिका चंद्राकर ₹2100, सुरेन्द्र मीना चंद्रवंशी ₹2100, विकास चंद्राकर ₹2000, जीवन चंद्राकर ₹2000, पवन चंद्राकर ₹1000, दुर्गेश नंदिनी चंद्राकर ₹1000, कमल चंद्राकर‌ ₹1000, सहित समाज के अनेक सम्मानित सदस्यों का योगदान इस सहयोग में रहा है ।

About The Author

1 thought on “चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाईनगर ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में दिये 1 लाख ₹

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *