अगर करना चाहते हैं तगड़ी कमाई, तो खरीदें SBI Life Insurance का ये प्लान

0
SBI-Logo-500x281

SBI Life Insurance : क्या आप भी जल्दी और तगड़ी कमाई करना चाहते हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है। देश की सबसे बड़ी बैंक सब्सिडियरी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बेहतर साबित होने जा रही है। इस स्टॉक में ब्रेकआउट सिंग्नल आने वाली है। ब्रेकआउट सिग्नल 200 से 250 रुपये की तेजी की ओर जाते दिख रही है।

एक्सपर्ट लगातार निवेशकों को इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसमें 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 1432 पर कारोबार कर रहा है।आने वाले दो -तीन महीनो में SBI Life के Share में अच्छी उछाल आने वाली है. इसलिए इसके शेयर खरीदना फायदे का सौदा होने जा रहा है. वर्तमान में जो सिचवेशन नजर आ रहा है. उससे 1575 रुपए पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.सितंबर में यह शेयर 1325 रुपये में कारोबार कर रही थी. तब भी एक्सपर्ट ने शेयर खरीदने के सलाह दिये थे. जिन्होंने इस दौरान शेयर ख़रीदे थे. उन्होंने अच्छी कमाई किये हैं. ब्रोकरेज ने केवल स्टॉपलॉस को 1235 रुपए से बढ़ाकर 1374 रुपए कर दिया है. इसलिए इस शेयर में बढ़-चढ़ कर इन्वेस्ट कर सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं. इस शेयर को जिस किसी ने भी ख़रीदा है. वे मालामाल हो गये हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed