उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

1030

उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जनवरी 2024

जशपुर । महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा पाटन, दुर्ग के अधीन संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में अधिष्ठाता डॉ रविन्द्र तिग्गा के सफल मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुनकुरी के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय सिकल सेल जॉच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सिकल सेल रोग के बचाव हेतु परीक्षण में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह रोग एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी में जाने वाली विकारों के समूह में लाल रक्त कोशीकाएं हंसिया के आकार की बन जाती है एवं कोशीकाएं जल्दी नष्ट हो जाती है। जिससे स्वस्थ्य लाल रक्त कोशीकाओं की कमी हो जाती है एवं नशों में रक्त का बहाव भी रूक सकता है। जिससे दर्द होता है। इसके बचाव के लिए जागरूकता एवं सचेत होना अत्यंत आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री अरबिंद कुमार साय, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. रैना बाजपयी, श्री राजीव कुमार कुर्रे, कु. प्रतिक्षा भगत, डॉ. अंकिता सिंह, श्री मुकेश खरसन, डॉ. सुभी सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

1,030 thoughts on “उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  1. canadian pharmacy phone number [url=http://canadianpharm.guru/#] canadian online drugstore[/url] canadian drugs

  2. can you buy prednisone without a prescription [url=https://prednisoneall.com/#]prednisone medicine[/url] no prescription online prednisone

  3. online pharmacy discount code [url=https://onlinepharmacyworld.shop/#]canadian pharmacy coupon[/url] rx pharmacy coupons

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *