अयोध्या में समायोजित साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर स्थगित
भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 अप्रैल 2020

अयोध्या — धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनंदवाहिनी द्वारा ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के दिव्य सानिध्य में 21 वाँ साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर 01 मई से 03 मई पर्यंत मानस भवन अयोध्या(उत्तरप्रदेश) में समायोजित था। आज देश भर में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुये यह साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर स्थगित कर दिया गया है। आगामी वर्ष 2021 में हरिद्वार कुंभ पर्व शिविर में साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का कार्यक्रम निर्धारित रहेगा। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्य ने सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, सम्पन्न, सेवा परायण तथा स्वस्थ समाज की संरचना के लिये पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, हिन्दू राष्ट्र संघ, सनातन संत समिति आदि संगठनों की स्थापना की है। इनके माध्यम से देश भर में राष्ट्र रक्षा शिविर आयोजित कर समाज को नई दिशा प्रदान करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। पूज्यपाद गुरूदेव भगवानश्री द्वारा प्रेषित संदेश के अनुसार विश्वव्यापी संकट निवारणार्थ अपने अपने इष्ट का पूजा , अर्चना , ध्यान , साधना अपने घरों में ही करें जिससे सर्व अरिष्ट , अमंगलों का नाश होगा।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author

Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?