Aaj ka Panchang 12 Jan 2024: लक्ष्मी वैभव व्रत पर हर्षण योग समेत बन रहे हैं ये 4 संयोग, पढ़ें पंचांग एवं राहुकाल

1272

Aaj ka Panchang 12 January 2024: सनातन धर्म में हर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी वैभव व्रत रखा जाता है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि लक्ष्मी वैभव व्रत रखने से साधक को आर्थिक संकटों से निजात मिलती है। साथ ही सुख, सौभाग्य और आय में वृद्धि होती है। ज्योतिषियों की मानें तो लक्ष्मी वैभव व्रत पर दुर्लभ हर्षण योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा, सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग है। इन योग में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आइए, आज का पंचांग एवं राहुकाल जानते हैं-

शुभ मुहूर्त

पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि दोपहर 02 बजकर 23 मिनट तक है। इसके पश्चात, शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शुरू हो जाएगी। ज्योतिषियों की मानें तो आज ‘हर्षण’ का निर्माण हो रहा है। हर्षण योग दोपहर 02 बजकर 05 मिनट तक है। वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण दोपहर 03 बजकर 18 मिनट से लेकर 13 जनवरी को सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक है। इसके अलावा, पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा और द्वितीया तिथि पर बव और बालव करण का भी निर्माण हो रहा है। इन योग में मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही शुभ कार्य कर सकते हैं।

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 15 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 43 मिनट पर

चन्द्रोदय- सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर

चंद्रास्त- शाम 06 बजकर 40 मिनट पर

पंचांग

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से 02 बजकर 56 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 41 मिनट से 06 बजकर 08 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक

अशुभ समय

राहुकाल – सुबह 11 बजकर 11 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक

गुलिक काल – सुबह 08 बजकर 34 मिनट से 09 बजकर 52 बजे तक

दिशा शूल – पश्चिम

ताराबल

भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल

मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन

About The Author

1,272 thoughts on “Aaj ka Panchang 12 Jan 2024: लक्ष्मी वैभव व्रत पर हर्षण योग समेत बन रहे हैं ये 4 संयोग, पढ़ें पंचांग एवं राहुकाल

  1. hello!,I really like your writing so a lot! share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL? I need an expert in this house to unravel my problem. May be that is you! Taking a look ahead to see you.

  2. Pharmacie en ligne sans ordonnance [url=https://cialissansordonnance.shop/#]Cialis sans ordonnance 24h[/url] Pharmacie en ligne pas cher

  3. where can i get cheap clomid without dr prescription [url=https://clomiphene.icu/#]can i order clomid pills[/url] where to buy generic clomid no prescription

  4. Cheap Viagra 100mg [url=https://sildenafiliq.com/#]buy viagra online[/url] over the counter sildenafil

  5. mexican pharmaceuticals online [url=http://mexicanpharmgrx.shop/#]online pharmacy in Mexico[/url] purple pharmacy mexico price list

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *