राहत भरी खबर, फिलहाल बिलासपुर सेफ व सुरक्षित जोन में – कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही है : सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना ही जीवन का आधार
भुवन वर्मा, बिलासपुर 11 अप्रैल 2020
बिलासपुर । बिलासपुर में कोई भी Corona positive नहीं है।
जिले में ट्रेवल्स हिस्ट्री की वजह से संवेदनशील क्षेत्र के 1015 लोग होम आईसोलेशन पर हैं, वे सभी अभी तक पूर्णतः स्वस्थ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त होम आईशोलेशन लोगो का निगरानी रखते हुए प्रतिदिन फोन पर जानकारी ली जा रही है। वे सभी पूर्णतः स्वस्थ है। बिलासपुर जिले से कोरोना जांच हेतु 304 सैंपल भेजे गए हैं, इनमें से 258 की जांच रिपोर्ट मिल गई है जो सभी निगेटिव पाए गए है। 45 लोगों के जांच रिपोर्ट लंबित है। आज की स्थिति में बिलासपुर में कोई भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं है। एक पाजिटिव मरीज उपचार पश्चात् अस्पताल से पहले ही डिस्चार्ज किया जा चुका है। आम जनता से अपील की गई है कि भीड़-भाड़ से दूर घर पर ही रहें, अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहें, इसे अपने आदत में शामिल करें। इससे कोरोना के प्रभाव से बचाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार बिलासपुर जिले की रिपोर्टिंग ले रहे है। वही बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पांडेय लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से की हैं ।
इसी बीच एक 16 वर्षीय कोरोना संक्रमित के ठीक होने की खबर आई जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीटर पर दी।
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola