साल का पहले चंद्र ग्रहण इस दिन…जानिए भारत में दिखेगा या नहीं
नई दिल्ली : ग्रहण लगना एक एस्ट्रोनॉमिकल एक्टिविटी है जो हर साल में 3 से 4 बार होती है. हर साल 4 ग्रहण लगते हैं जिसमें 2 चंद्र ग्रहण होते हैं और 2 सूर्य ग्रहण होते हैं. ग्रहण जिस तरह वैज्ञानिक रूप से काफी महत्वपूर्ण होता है उसी तरह से ये ज्योतिष में भी काफी महत्व रखता है. इस साल पहला चंद्र ग्रहण कब लगेगा, भारत में मान्य होगा कि नहीं ये सब जानकारी हम इस लेख में बताएंगे.
कब लगेगा पहला चंद्र ग्रहण?चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चांद पृथ्वी की छाया में आ जाता है. इसके बाद चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं. साल का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा के दिन यानी 25 मार्च की रात को लगेगा. भारतीय समय के मुताबित चंद्र ग्रहण का समय 10:24 से दोपहर 3:01 बजे तक है. पहले चंद्र ग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे और 36 मिनट होगी. साल का पहला चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा.भारत में नहीं दिखेगासाल 2024 का पहला भारत से नहीं देखा जा सकेगा. भारत के अलावा साउथ अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्कटिका, नॉर्थ/ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका के अधिकतर हिस्से और नॉर्थ अमेरिका में देखा जा सकेगा