CG Accident : स्कूल बस और माजदा में टक्कर, कई बच्चे हुए घायल
धमतरी। जिले के नगरी-सिहावा रोड में स्कूल बस और माजदा के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस में सवार बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे नगरी-सिहावा रोड पर नगरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार माजदा ने विद्याकुंज स्कूल के बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार बच्चे और चालक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के कारण यह हादसा हुआ।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है।