कटघोरा बना कोरोना गढ़, एक दिन में मिले 8 नये मरीज सभी एम्स में दाखिल
भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 अप्रैल 2020
14 अप्रैल को लॉक डाउन खुलने के आसार कम
कोरबा – कोरबा जिले से कटघोरा में कोविड-19 के संक्रमण की एक बड़ी खबर है. कोरबा का कटघोरा कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट के रूप में सामने आ रहा है. कटघोरा में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 के 8 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 5 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं. 7 मरीजों की पुष्टि गुरुवार की शाम करीब 4 बजे हुई. जबकि एक अन्य मरीज में संक्रमण की पुष्टि बीते बुधवार की देर रात हुई. गुरुवार को मिले 7 मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. देर रात मिले मरीज को पहले ही एम्स भेजा जा चुका है.
छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 18 मरीज मिले हैं, जिनमें से 10 मरीज अकेले कोरबा जिले से ही है. इनमें से भी 9 एक ही इलाके कटघोरा के हैं. नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इससे पहले 4 अप्रैल को कटघोरा में एक 16 वर्षीय किशोर को कोराना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद अब 24 घंटे में ही 8 नए मरीज मिले हैं. कटघोरा के अलावा कोरबा शहर के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जो यूके से लौटा है. इस युवक को डिस्चार्ज किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में अब तक मिले 18 मरीजों में से 9 के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इलाके में लगा कर्फ्यू
कोरबा की कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि कटघोरा के बड़ी मस्जिद के दायरे के 2 वार्डों में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. 4 अप्रैल को मस्जिद में कांति के जमात के सदस्य 16 वर्षीय किशोर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद से किशोर से संपर्क में आए लोगों और उनके परिवार व जान पहचान के वालों को ट्रेस किया गया था. ऐसे 40 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पिछले 24 घंटे में 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इलाके में किसी भी आम नागरिक के जाने आने पर रोक लगा दी गई है. सभी को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola
Rise to the top – Compete, play, and win! Lucky Cola