तिल्दा-नेवरा : ग्राम पंचायत नकटी मे मे.एमएसएम एंड एसएनडीबी स्पात एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड स्थापना को लेकर पर्यावरण जनसुनवाई शांति पूर्वक सम्पन्न
तिल्दा-नेवरा : ग्राम पंचायत नकटी के सरपंच और पंचो ने मे .एमएसएम एंड एसएनडीबी स्पात एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड का समर्थन करते हुए कहा की उद्योग लगेगा तो विकास होगा और बेरोजगारी में कमी आएगीरायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत नकटी मे मे.एमएसएम एंड एसएनडीबी स्पात एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड स्थापना को लेकर पर्यावरण जनसुनवाई शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ ।उक्त जनसुनवाई में उद्योग स्थापना को लेकरआस पास के ग्रामीणों ने समर्थन किया । जनसुनवाई में ग्रामीणों का पहला मांग है कि क्षेत्रिय बेरोजगारों को 70 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराई जावे ।वहीं कुछ लोगो ने शिक्षा , स्वास्थ्य एवं प्रदूषण पर बल दिया । ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित किया गया है जिनमे क्षेत्रवासीयों रोजगार मिल रहा है । ग्रामीणों ने क्षेत्रिय बेरोजगारों को योग्यतानुसार क्षेत्र में संचालित संयंत्रों में रोजगार मुहैया कराने की मांग किया आये हुए महिलाओं ने प्रबंधन से माहिलाओ और विकलांगो को भी रोजगार देने की बात कही
स्थानीय जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में अत्यंत ही सौहार्द्रपूर्ण माहौल में जनसुनवाई संपन्न मे.एमएसएम एंड एसएनडीबी स्पात एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड संयंत्र प्रबंधन के एम डी ने कहा की उनके द्वारा ग्रमीण छेत्रों में हर संभव विकास कार्य कराया जायेगा और छेत्रिय लोगो को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाएगाकार्यक्रम में पर्यावरण विभाग से बी व्ही पंचभाई /अपर कलेक्टर रायपुरमनीष कश्यप ,एसडीएम प्रकाश टंडन ,नायब तहसीलदार कुम्भकार मे.एमएसएम एंड एसएनडीबी स्पात एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक सरबजीत होरा ,कमलजीत होरा ,और ओजस बदवानी अधिकारीगण ,बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण ,सरपंच, पंच ,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में अत्यंत ही सौहार्द्रपूर्ण माहौल में जनसुनवाई संपन्न हुई।