10 दिन में दूसरी बार कम हुए गैस सिलेंडर के दाम…जानिए कितना हुआ सस्ता

0
44

आईओसीएल ने देश के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है. 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में एक महीने में दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है. वैसे दाम में मामूली गिरावट है. अगर इसे पूरे महीने के हिसाब से कैलकुलेट करें तो कीमत में 39 रुपए से लेकर 44 रुपए तक की गिरावट आई है. दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट 30 अगस्त को देखने को मिली थी. तब केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए कम किए थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नए साल पर देश के महानगरों में रहने वाले लोगों को गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे.

एक महीने में दूसरी बार सस्ता हुआ सिलेंडर

एक महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1.5 रुपए कम होकर 1755.50 रुपए पर आ गए हैं. जबकि कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत में 50 पैसे की तेजी देखने को मिली है और कीमत 1869 रुपए हो गई है. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपया सस्ता हुआ है और दाम 1708.50 रुपए पर आ गए हैं. दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में सबसे ज्यादा 4.5 रुपए दाम कम हुए हैं और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपए हो गई है.

एक जनवरी को कितना सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

महानगर22 दिसंबर के दाम (रु. में)1 जनवरी के दाम (रु. में)कितना हुआ सस्ता (रु. में)दिल्ली17571755.501.50कोलकाता1868.5018690.50मुंबई17101708.501.50चेन्नई19291924.504.50

एक महीने कितने गिरे दाम

वहीं बात एक महीने की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपए सस्ता हुआ है. मुंबई महानगर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 40.5 रुपए की गिरावट आ चुकी है. वहीं दूसरी ओर चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 44 रुपए दाम कम हो चुके हैं.

एक महीने में कितना सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

महानगरएक दिसंबर के दाम (रु. में)1 जनवरी के दाम (रु. में)1 माह में कितना सस्ता (रु. में)दिल्ली1796.501755.5041कोलकाता1908186939मुंबई17491708.5040.5चेन्नई1968.501924.5044

एक साल में महंगा हुआ है कमर्शियल गैस सिलेंडर

वहीं दूसरी ओर एक जनवरी 2022 से कंपेयर करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली में इस दौरान 13.5 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में तो सिर्फ 50 पैसे का इजाफा देखने को मिला है. इसका मतलब है कि यहां पर दाम सपाट ही रहे है. वहीं दूसरी ओर मुंबई में 12.5 रुपए की तेजी देखने को मिली है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7.5 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 30 अगस्त के बाद कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 29 अगस्त को सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए दाम कम किए थे. उसके बाद से देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 903 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं. जबकि कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. 30 अगस्त से पहले देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में एक अप्रैल 2021 को दाम ​कम हुए थे. उस समय आईओसीएल से कीमत में मात्र 10 रुपए दाम कम ​किए थे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *