मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर लौटेंगे रायपुर, कल बोनस वितरण, जल्द हो सकता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार दोपहर रायपुर लौटेंगे। मुख़्यमंत्री सचिवालय के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय सुबह 11.55 को दिल्ली से रायपुर के रवाना होंगे। दोपहर 1.40 को वे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों को जल्द ही विभागों का बंटवारा होगा। कल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसानों को 2 साल के बकाया बोनस का वितरण करेंगे।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी अध्य्क्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात किए। सभी नेताओं से मुलाकात के दौरान छग प्रदेश के विकास सहित पार्टी के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।