BREAKING : नंद कुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा…बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल..!!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद नेताओं का पार्टी से इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। वहीं वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आदिवासी नेता साय ने इसी साल 30 अप्रैल को भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे, वहीं विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की आस में थे, कयास लगाया जा रहा है कि टिकट ना मिलने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।बता दें कि नंदकुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।