BREAKING : कांग्रेस के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने पार्टी से दिया इस्तीफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी कर ली। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी की हार के बाद पूर्व विधायक पार्टी के बड़े नेताओं पर हार का ठिकरा फोड़ने पर लगे हुए हैं तो वहीं, कुछ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया। अब इसमें ताजा नाम पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू का जुड़ गया है।
अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा पत्र भेजा है। वहीं, इस्तीफे की वजह कांग्रेस की हार से दुख होने के कारण बताया है। बता दें इससे पहले भी कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से अपना इस्तीफा दिया है।