एक ही परिवार तीन लोगों की दर्दनाक हत्या…मंजर देख सहमे लोग, मौके पर पहुंची पुलिस
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से हड़कंप म गया गया है। सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में अपराधियों ने रविवार की देर रात ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया। और घर में मौजूद पति,पत्नी और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। सकरपुरा चौक पर हुए तेहरा हत्याकांड की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तिहरे हत्याकांड की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर मचा हो गई है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि बदमाशों का मकसद क्या था। रंजिशन इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया या फिर वजह कुछ और है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।
About The Author

