ऑस्ट्रेलिया टीम को तीनों फार्मेट के लिए मिल गया नया कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई है टीम की कमान

0

स्पोर्ट्स डेस्क. विश्वकप विजेता कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के क्रिकेट से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम (Australian women’s cricket team) को उनकी उतराधिकारी की तलाश थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की तलाश आखिरकार शनिवार को समाप्त हुई. लैनिंग की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रही विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) को क्रिकेट के तीनों प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया है. मैदान पर हीली की सहायता के लिए हरफनमौला खिलाड़ी ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. हीली ने इस वर्ष महिला एशेज (Women Ashes 2023) सहित कई टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया है.

बता दें कि, 33 वर्षीय दाएं हाथ की सलामी बैटर हीली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपे जाने और उन पर भरोसा जताने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद दिया है. हीली ने कहा कि उन्हें अब तक अपने साथियों से उचित समर्थन मिलता रहा है. उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को अग्रणी बनाए रखने का है. उन्होंने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और उभरते क्रिकेटरों के साथ काम करने को लेकर भी उत्साह व्यक्त किया है. इस विकेटकीपर ने कहा कि मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं और हमारी टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए आभारी हूं. मैंने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के समर्थन का आनंद लिया है.हीली ने कहा कि मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले था. लेकिन मैं कप्तान की भूमिका पर अपनी छाप छोड़ना चाहूंगी. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि जो सफलता हमें मिली है उसे बनाए रख सकूं. मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी. बतौर नियमित कप्तान हीली का पहला टास्क भारत (Australia women tour of India) का आगामी दौरा होगा. ऑस्ट्रेलिया भारतीय दौरे पर एक टेस्ट और तीन मैचों की वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. चोट से वापसी कर रही हीली को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सत्र के लिए गुजरात जायंट्स (GG) ने रिटेन किया है. उन्होंने अब तक सात टेस्ट, 101 वनडे और 147 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 5668 रन बनाए हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *