मजदूरों को सुरक्षित निकालने के बाद उपचार के लिए किया AIIMS ऋषिकेश किया शिफ्ट
देहरादून। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे मजदूरों को मंगलवार शाम को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद अब उनके उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है. भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान चिनूक 41 बचाए गए श्रमिकों को लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुआ, जहां एम्स में भर्ती कराया जाएगा.इधर मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद उनके परिजन उन्हें घर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. सुरंग से सुरक्षित निकाले गए श्रमिक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी चिकित्सा जांच चल रही है. एक बार यह खत्म हो जाए, हम उन्हें घर ले जाएंगे.वहीं बचाव कार्य की अगुवाई कर रहे अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने भारतीय शाकाहारी खाने की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत का शाकाहारी भोजन बहुत शानदार और स्वास्थ्यवर्धक है. उन्होंने अभी भारत में ही रहने की बात कहते हुए बचाव कार्य में दैवीय हस्तक्षेप के लिए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देने के लिए मंदिर में प्रार्थना की.