पहले रायता फैलायीं : अब उप महाधिवक्ता सिद्दीकी मेडम कर ली सेल्फ को इसोलेशन में, गजब

2
PhotoCollage_1585328907652

भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 मार्च 2020

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की उप-महाधिवक्ता सुश्री हमीदा सिद्दीकी ने सुरक्षा की दृष्टि से खुद को सेल्फ क्वैरांटाइन पर रखा है। उन्होंने एक अच्छे नागरिक के रूप में जिम्मेदारी निभाने की दृष्टि से ऐसा किया है। दरअसल, सुश्री हमीदा सिद्दीकी एक पारिवारिक विवाह समारोह में पिछले दिनों अम्बिकापुर गई थीं। वहां से आने के बाद उन्होंने यहां जिला प्रशासन को सूचना दी कि जिस समारोह में वह थी वहां अमेरिका से आये हुए अतिथि भी थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर उनके सेहत की जांच की थी और उन्हें पूर्ण स्वस्थ पाया था।

—————————————————–
बिना जानकारी दिए बैठक में हुई शामिल : सतीशचंद्र वर्मा (महाधिवक्ता सीजी हाईकोर्ट)

रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने के बाद उप महाधिवक्ता सुश्री हमीदा मंगलवार को एजी कार्यालय पहुंच बैठक में उपस्थित हुई, बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी एवं बक्शी सहित 6 उप महाधिवक्ता सहित 14 -15 लॉ आफिसर मौजूद रहे। फिर भी सुश्री हमीदा ने जानकारी देना भी कदाचित उचित नहीं समझा ! हमने बिलासपुर कलेक्टर एवं एसपी को पत्र लिखकर शिकायत कर दी है। और हमने पत्र के माध्यम से यह भी स्प्ष्ट कर दिया है कि बैठक में शामिल सभी 13 लॉ अफसरों ने अपने को स्वयं आइसोलेशन में रख लिया है। कानून और दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा।
————————————–
सुश्री सिद्दीकी ने बताया कि विदेश से आये हुए मेहमानों से मुलाकात करने के कारण उन्होंने स्वयं को निर्धारित 14 दिन की अवधि तक खुद को क्वारांटाइन किया हुआ है। इसे लेकर कुछ लोगों में यह गलतफहमी पैदा हो गई है और नकारात्मक खबरें दी जा रही है कि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण है। सुश्री सिद्दीकी ने कहा है कि हालांकि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से ब्लड सैंपल लेने का निवेदन किया है।

About The Author

2 thoughts on “पहले रायता फैलायीं : अब उप महाधिवक्ता सिद्दीकी मेडम कर ली सेल्फ को इसोलेशन में, गजब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed