बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय की दरियादिली : जरूरतमंदों को दिए राशन सामग्री-कहा मेरे रहते कोई नही रहेगा भूखा
भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 मार्च 2020
बिलासपुर । लॉकडाउन के दौरान विधायक शैलेश पांडेय लगातार शहर का निरीक्षण कर व्यवस्था और लोगों की समस्याओं को देख रहे हैं। इस कठिन समय मे विधायक शैलेष पाण्डेय द्वारा निरंतर कोशिश की जा रही हैं कि शहरवासियों को किसी तरह की समस्या ना हो हो, लोगों की सुरक्षा और उनके जरूरतों का ध्यान भी विधायक शैलेश द्वारा रखा जा रहा हैं।
विधायक शैलेश लॉकडाउन के दौरान समाज के हर तबके का ध्यान रख रहे हैं, चाहे वह गरीब मजदूर हो, व्यवसाई हो या बिलासपुर से गुजरने वाले प्रवासी मजदूर हो हर किसी की समस्या को देखकर विधायक शैलेश पांडे द्वारा तुरंत इसका निराकरण करने का पहल बेहद प्रशंसनीय है। इस कठिन समय में भी विधायक जिस तरह आम लोगों से जुड़े हुए हैं उसकी हर तरफ प्रशंसा सुनने को मिल रही है।
आज विधायक कार्यालय से शहर के उन गरीब , रोज़ी मजदूरी व रिक्शा वाले जिनकी रोजीरोटी बन्द के कारण बाधित हो गयी थी उनको निशुल्क राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जिनके पास इस दुःखद घड़ी में कोई नही था उनके साथ आज उनके लिए ऐसे समय मे हमारे विधायक शैलेश का यह पहल सराहनीय हैं। विधायक शैलेश को जनता ने जितनी बड़ी जीत देकर शहर को उनके हाथ सौंपा हैं, विधायक भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।
Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Rise to the top – Compete, play, and win! Lucky Cola