पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की बयान निंदनीय : बैजनाथ चंद्राकर – प्रमोद नायक

भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 मार्च 2020
बिलासपुर । पूर्व विधायक बैजनाथ चन्द्राकर और जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर के बयान निंदनीय है और समाज विरोधी है , अजय चन्द्राकर ने रायपुर पत्रकारिता विश्वविद्यालत का नाम चन्दूलाल चन्द्राकर के नाम करने का विरोध किया था ।
बैजनाथ चन्द्राकर और प्रमोद नायक ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पृथक छत्तीसगढ़ राज्य सर्वदलीय मंच के प्रमुख में से एक थे, चन्दूलाल चन्द्राकर जी जिन्होंने राष्ट्रीय पत्रकारिता को नई दिशा देते हुए छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय परिदृश्य में स्थापित किया। वेे प्रतिष्ठित हिंदुस्तान टाइम्स का सम्पादक रहे, साथ ही कुर्मी समाज के गौरव थे , जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए अविस्मरणीय योगदान दिए । पर दुर्भाग्य है कि ऐसे छत्तीसगढ़ के महान सपूत चन्दूलाल चन्द्राकर जी के यादों को , योगदान को अक्षुण रखने के लिए एवं भावी पीढ़ी के प्रेरणा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम चन्दूलाल चन्द्राकर के नाम पर करने की घोषणा की , जिसका अजय चंद्राकर विरोध कर रहे है। समझ से परे है, जबकि चन्द्राकर जी छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक है , कुर्मी समाज के पथ प्रदर्शक है । अजय चंद्राकर का विरोध भाजपा के चरित्र के अनुकूल है वे किसी छत्तीसगढ़िया या किसी समाज के प्रमुख व्यक्ति के योगदान को स्थापित करने के विरोधी है जबकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में गुमनाम लोगो के नाम पर किसी संस्था या सरकारी योजनाओं, चौक चैराहो का नामकरण की तब अजय चंद्राकर मंत्री रहते विरोध नही किये पर अफसोस एक छत्तीसगढ़िया का विरोध कर छत्तीसगढ़िया विरोधी चेहरा को ही उजागर किया है । उनके बयान का छत्रिसगढ़िया के रूप में , समाज के रूप में जितना निंदा की जाए कम है।
समाज ने दी बधाई एवं धन्यवाद
कामधेनु विश्वविद्यालय का नाम छत्तीसगढ़ के चाणक्य वासुदेव चन्द्राकर जी एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय पत्रकार छत्तीसगढ़ के प्रणेता चंदूलाल चंद्राकर जी के नाम पर करने के लिए मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद समस्त छत्तीसगढ़िया समाज ने प्रेषित की है ।
About The Author

Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola
Challenge your friends in the best online games! Lucky Cola