कोरोना महामारी से बचाव के लिए विशेष रूप से गठित हो स्व सहायता समूह

भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 मार्च 2020
कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर सांसद ने पहल स्वरूप दिया 51 हजार का सहयोग
कोरोना महामारी से बचाव के उद्देश्य से एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के कारण जिले में कार्यरत श्रमिक वर्ग व आर्थिक रूप से विपन्न व्यक्तियों को दैनिक उपयोग के सामग्रियों की सुगमतापूर्वक पहुंच हेतु पृथक से एक स्व सहायता समूह का गठन किए जाने तथा समूह के कार्य संपादन हेतु अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव संबंधी पत्र कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा व कोरिया जिला कलेक्टर को प्रेषित किया है। पृथक से गठित किए जाने वाले समूह के कार्य संचालन हेतु सांसद ने अपनी ओर से पृथक-पृथक 51 हजार की आर्थिक सहयोग राशि चेक के जरिए प्रदान की है।
सांसद ने उद्योग समूहों, व्यापारी वर्ग व विभिन्न समूहों, संस्थाओं तथा जन समुदाय से इस विपरित स्थिति से निपटने के लिए इस हेतु गठित स्व सहायता समूह को योगदान देने का आग्रह किया है। इस कार्य में अधिकाधिक जनसहभागिता हेतु स्व सहायता समूह के खाता क्रमांक एवं मोबाइल नंबर का प्रकाशन किया जाना आवश्यक बताते हुए उपरोक्त प्रस्ताव के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का आग्रह कोरबा व कोरिया कलेक्टर से किया गया है।
About The Author

Join the global gaming community and rise to fame! Lucky cola
Test your strategy and claim your victory! Lucky Cola