आईएएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, जनवरी 23 से मिलेगी महंगाई भत्ते की पुनरीक्षित दर, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश…

1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कार्यरत आईएएस अधिकारियों की चांदी ही चांदी है. राज्य सरकार ने 22 नवंबर को आदेश जारी कर तमाम आईएएस अधिकारियों को एक जनवरी 2023 से पुनरीक्षित दरों पर महंगाई भत्ते के भुगतान करने कहा है.छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तमाम विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर को जारी पत्र में बताया कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से 38% से 42% पुनरीक्षित दरों से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया है.इसके साथ ही ये पुनरीक्षित दरें अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों को लागू हो गई है. इस लिहाज से राज्य में कार्यरत अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों को राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2023 से पुनरीक्षित दरों से महंगाई भत्ता भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की है.

About The Author

1 thought on “आईएएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, जनवरी 23 से मिलेगी महंगाई भत्ते की पुनरीक्षित दर, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश…

  1. Heyy there! Do yyou kow if they makke aany lugins to safeguard against hackers?
    I’m inda paranhoid abut losiing everything I’ve worked hard
    on. Any recommendations?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *