दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट में टिशू पेपर पर “बम” लिखा मिला, लोग घबराए
नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर “बम” लिखा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को ‘‘बम’’ लिखा टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब चालक दल के सदस्य ने “बम” लिखा टिशू पेपर देखा उस समय विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था।
This is a must-read for anyone interested in [topic].
I resonate with the ideas presented in this article.
An excellent exploration of [topic].
Thank you for sharing your insights on [topic].
This article is a valuable resource.