BJP की चौथी सूची पर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू बोले – हर जगह कार्यकर्ताओं में निराश, भाजपा की हार निश्चित

रायपुर. बीजेपी की चौथी सूची को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने कहा, यह उनके पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन जिस तरह से 90 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारा है उसे देखकर लगता है कि चुनाव लड़ने से पहले ही हार गए हैं. धनेंद्र साहू ने कहा, हर जगह कार्यकर्ताओं में निराशा है. इनके पास प्रत्याशियों का टोटा है. प्रत्याशियों को देखकर ही लग रहा है कि उनकी हार सुनिश्चित हो गई है.
About The Author

