सेवादार का मतलब वो क्या होता और वो कौन कौन है आज समझ में आया

2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 22 मार्च 2020

जहां पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है और जनता कर्फ्यू पर कोई भी बाहर नहीं आ रहा है सब अपने घरों पर हैं लेकिन बहुत सारे वे लोग भी हैं जो अपनी जान से ज्यादा दूसरों की जान की परवाह करते हैं इसीलिए नरेंद्र मोदी जी ने शाम 5:00 बजे कहा है कि उन सभी का स्वागत अभिनंदन करें ।। सभी से निवेदन है शाम 5 बजे घंटी,शंख,थाली,व तालियां बजाकर अभिनंदन करें ।

जनता कर्फ्यू पर आज का दिन भी सेवा में गुजरा उन सभी लोगों को मैं प्रणाम करता हूं जो करोना वायरस इस महामारी पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं आज सुबह गौ सेवा मैं गौ धाम पर खाना पानी साफ-सफाई और फिनाइल छिड़काव इसके बाद सुबह घर में साफ सफाई धर्मपत्नी के साथ पर भोजन व्यवस्था पर सहयोग एक्वेरियम साफ सफाई एवं साफ सफाई कर्मी कचरा गाड़ी जब घर में आई तो मैंने उनसे चर्चा की आपने कुछ सुबह से कुछ खाया है उन्होंने बताया कि एक भी दुकान नहीं खुली है चिंगराज में एक घर की दुकान से ₹10 का मिक्चर खरीद कर खाए हैं पानी भी नहीं मिला धर्मपत्नी ने तुरंत उनके लिए पोहा बनाया पोहा मिक्चर बिस्किट और पानी की व्यवस्था उनके लिए की अपने घर कचरा लेने आए हुए उन सभी कर्मचारियों को दिया और उन्हें सैल्यूट किया एक कार्य से अपोलो सिटी सेंटर जाना पड़ा जहां डॉक्टरों का सहयोग मिला उनको सैल्यूट किया रास्ते पर हमने पत्रकार एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी देखी उन सभी को साधुवाद और प्रणाम कहा एवं रोड में बैठने वाले गोवंश और डॉग्स को बिस्किट और रोटी की व्यवस्था का विचार पहले से ही मन में था उन्हें कहीं-कहीं पर हमने व्यवस्था की है एवं आज 7:00 बजे रात्रि को हम रोड में घूमने वाले गोवंश ओं को भोजन व्यवस्था प्रदान करने की एक कोशिश करेंगे हर जगह जाना सम्भव नहीं है आप सभी से निवेदन है कि बंद के दौरान कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर पुलिसकर्मी या आपके सहयोग करने के लिए कोई भी लोग हो उनका सम्मान करें एवं आपके घर के आसपास गोवंश और डॉग को घर से रोटी बनाकर अवश्य खिलाएं वे भी भूख से सभी को निहार रहे हैं ।।

आप सभी निरोगी हो हमारा भारत इस महामारी करोना वायरस से मुक्त हो हम सभी मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और जब तक भारत सरकार व राज्य सरकार नहीं कहेगी जब तक हम अपने घरों पर ही रहेंगे यकीन मानिए सारी व्यवस्थाओं को भगवान जी करेगे सब कृपा करेंगे हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और करोना वायरस से मुक्त होंगे हमारा भारत इस महामारी से मुक्त होकर रहेगा ।।

जय गौ माता जय गोपाल जय भारत माता जय भारत ।।।

साधुवाद श्री नरेन्द्र मोदी जी
साधुवाद श्री भूपेश बघेल जी

विपुल शर्मा बिलासपुर छत्तीसगढ़

About The Author

2 thoughts on “सेवादार का मतलब वो क्या होता और वो कौन कौन है आज समझ में आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *