लॉक डाउन पर दायित्व निर्वहन करते शहर भ्रमण पर विधायक शैलेश पांडेय
भुवन वर्मा, बिलासपुर 22 मार्च 2020
बिलासपुर-कोरोना वायरस के कारण शहर को लॉक डाउन किया गया हैं जिसका निरीक्षण विधायक शैलेश पाण्डेय ने किया।
विधायक शैलेश ने कहा कि लोगों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी हैं इस लिए पूरे शहर का निरीक्षण कर रहा हु। शहर पूरी तरह से शांत हैं ये बहुत अच्छी बात हैं कि लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ रहे हैं। व्यपारी वर्ग ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने अपना योगदान दिया हैं।
विधायक शैलेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी कोशिश करें कि 31 मार्च तक बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया हैं इससे बचने के लिए भीड़ वाली जगह में भी जाने से बचे। विधायक पाण्डेय सेनेटाइजर की काला बाजारी और कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की हैं कि गरीब लोगों को राशन कार्ड के माध्यम निःशुल्क साबुन उपलब्ध कराया जाए, इसके साथ ही विधायक शैलेश ने बाहर से या विदेशों से आए हुए लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि शहर पहुंचते ही अपनी जानकारी शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
Nha cai TDTC la nen tang giai tri truc tuyen uy tin, cung cap da dang cac tro choi ca cuoc tu the thao den game bai. Website: https://hawestownship.com/