सक्षम बिलासपुर द्वारा सेरेब्रल पाल्सी सप्ताह एवं मानसिक रुग्णता दिवस पर हुआ कार्यशाला

0

सक्षम बिलासपुर द्वारा सेरेब्रल पाल्सी सप्ताह एवं मानसिक रुग्णता दिवस पर हुआ कार्यशाला

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अक्टुबर 2023

बिलासपुर। शनिवार सक्षम बिलासपुर द्वारा दिव्यंग सेवा केंद्र आरोग्य हॉस्पिटल बिलासपुर में एक कार्यशाला रखा गया था। इस अवसर पर सक्षम के संगठन मंत्र श्रीमती शेफाली घोष द्वारा लिया गया, सक्षम गीत रेखा गुल्ला एवं अलका चौहान द्वारा लिया गया। तत्पश्चात सेरेब्रल पाल्सी बच्चे एवं डाउन सिंड्रोम बच्चे उपस्थित हुए उनके लिए खेल का आयोजन किया गया था एवं खेल के पश्चात सभी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इन बच्चों की माता-पिता को भी इस अवसर पर इन बच्चों को पालने में जो कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसकी जानकारी ली गयी। इस अवसर पर सक्षम के प्रांत सचिव अनूप पांडे जी द्वारा सक्षम के विभिन्न आयामों और प्रकोष्ठों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विक्रम द्विवेदी फिजियोथैरेपिस्ट थे उन्होंने सेरेब्रल पाल्सी एवं डाउन सिंड्रोम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित सभी लोगों का संबंधित सवालों का जवाब भी दिया अंजलि चावड़ा द्वारा मानसिक रुग्णता के बारे में परिचर्चा की गई, आरती दांडेकर द्वारा सेरेब्रल पाल्सी बच्चों की मनोदशा के बारे में चर्चा की गई, डॉ प्रतिभा जे मिश्रा द्वारा किशोरावस्था में मानसिक तथा शारीरिक परिवर्तन काल में किस तरह की मानसिकता होती है एवं बच्चों की माता-पिता उन परिवर्तनों को कैसे समझे एवं उस समय उन बच्चों को कैसे नियंत्रित करें इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

श्रीमती सुमिता दास गुप्ता द्वारा सक्षम की वार्षिक सदस्यता ली गई। रेखा गुल्ला द्वारा नेत्रदान के बारे में जानकारी दिया ।भूमिका साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सक्षम के जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष जी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मदन मोहन गुल्ला। श्रीमती रामकली तिवारी, अश्वनी पांडे, गार्गी साहू, तपस्या चौहान, सीमा साहू, अलका तेलंग, रुनझुन आदि शामिल रहे।🙏

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *